अम्बेडकरनगर, 14 जून 2025:
यूपी के अंबेडकरनगर जिले में शनिवार को टांडा क्षेत्र के महादेव घाट पर पांच युवक नहाते समय सरयू के पानी में समा गए। आनन फानन बचाव कार्य शुरू होने से तीन को बाहर निकाल लिया गया इसमें एक युवक ने दम तोड़ दिया जबकि दो सगे भाइयों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। सीएम ने हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
बताया गया कि कश्मीरिया मोहल्ला में रहने वाले रामनवल का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में मोहल्ले के तमाम लोग गए थे। इसमें सकरावल पश्चिम मोहल्ला अजय आजाद और उसका भाई विजय आजाद के साथ अभिषेक व बप्पी और बृजेश भी शामिल थे। अंतिम संस्कार के दौरान ये पाचों युवक नहाने के लिए सरयू के पानी में उतर गए।
नहाने के उत्साह में किसी ने गहराई पर ध्यान नहीं दिया। अचानक सभी युवक डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने ये नजारा देखकर शोर मचा दिया। तैराकी जानने वाले लोग मदद के लिए तत्काल नदी में छलांग लगा दी। मददगार बने लोगों ने किसी तरह अभिषेक बप्पी, और बृजेश को किसी तरह बाहर निकाल लिया। अस्पताल ले जाते समय अभिषेक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बप्पी और बृजेश का उपचार चल रहा है। वहीं नदी में लापता हुए सगे भाई अजय और विजय की तलाश जारी है।