Uttar Pradesh

लखनऊ से दुधवा के लिए विमान सेवा शुरू, पहली फ्लाइट से पहुंचे मंत्री-अफसर

लखीमपुर खीरी, 25 नवंबर 2024:

यूपी में लखीमपुर महोत्सव-24 के साथ लखनऊ से दुधवा के लिए विमान सेवा शुरू हो गई। सोमवार सुबह लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क जाने के लिए प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मंडल डॉ. रौशन जैकब आदि विमान से पलिया हवाई पट्टी पर पहुंचे।

उन्होंने जनपद वासियों को पर्यटक वायुयान सेवा की सौगात दी। उनके आगमन पर हवाई पट्टी पर मौजूद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक योगेश वर्मा, अमन गिरी, रोमी साहनी आदि ने स्वागत किया।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटक वायुयान सेवा शुरू होने से चार घंटे का सफर महज 45 मिनट में पूरा होगा। यह सेवा शुरू में सप्ताह में चार दिन मिलेगी। आगे इसे प्रतिदिन भी किया जाएगा। देश-दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश की धरती पहली पसंद बनी है। दुधवा से देश-दुनिया के लोग जुड़ें, इसके लिए पर्यटक वायुयान सेवा शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button