
गाजीपुर, 21 मई 2025:
यूपी के गाजीपुर जिले के मरदह क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पूजा स्थल पर मंडप बनाने के दौरान हरे बांस का ऊपरी हिस्सा बिजली की हाइटेंशन लाइन से छू गया, जिससे सात लोग करंट की चपेट में आ गए।

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन गंभीर
हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में जान गंवाने वालों में रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव (22) शामिल हैं। रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर अंबेडकर नगर जनपद में तैनात था।इस हादसे में अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25) और जितेंद्र यादव (16) बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका मऊ स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हजारों की भीड़, आयोजन से पहले मचा हड़कंप
यह हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे उस वक्त हुआ, जब गांव में काशीदास बाबा के पूजन के लिए तैयारियां चल रही थीं। आयोजन सुबह 11 बजे शुरू होना था और आसपास के जिलों से हजारों लोग इसमें शामिल होने आए थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और गांव वाले घायलों की मदद को दौड़ पड़े।
प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति
सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, थानाध्यक्ष समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
सीएम योगी ने जताया शोक, अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।







