बिजनेस डेस्क, 11 दिसंबर 2025 :
चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज चांदी 1,500 रुपये महंगी होकर 1,86,988 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले बीते कल इसका भाव 1,85,488 रुपये था। इस साल चांदी 1,00,971 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है, जो एक बड़ी तेजी मानी जा रही है।
लखनऊ समेत इन प्रमुख शहरों में सोने की क्या हैं कीमतें?
चांदी के साथ-साथ सोने में भी तेजी बनी हुई है। सोना आज 747 रुपये उछलकर 1,28,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले इसका भाव 1,27,788 रुपए था। 17 अक्टूबर को सोने ने 1,30,874 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था, और अब वह फिर उसी स्तर के करीब पहुंच रहा है। देशभर में शहरों के हिसाब से भी सोने में मजबूती देखने को मिली-जयपुर, दिल्ली, लखनऊ में इसका भाव 1,30,350 रुपये, जबकि चेन्नई में सबसे ज्यादा 1,31,460 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
क्या हैं चांदी में उछाल के पीछे तीन बड़े कारण?
विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी की बढ़ती कीमतें केवल निवेश का नतीजा नहीं, बल्कि औद्योगिक मांग की वजह से भी हैं। सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के कोस्मास मरिनाकिस के मुताबिक चांदी अब एक जरूरी औद्योगिक संसाधन बन चुकी है, जिससे मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।
दूसरा बड़ा कारण है-अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित ट्रेड नीतियों के तहत चांदी पर टैरिफ लगने का डर। इसी वजह से अमेरिकी कंपनियां भारी मात्रा में स्टॉक जमा कर रही हैं, जिससे बाकी देशों में कमी बढ़ गई है। तीसरा कारण है-दुनियाभर के मैन्युफैक्चरर अपनी सप्लाई सुनिश्चित करने की होड़ में हैं, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें ऊपर धकेल रहा है।
आने वाले महीनों में और बढ़ सकती हैं कीमतें
कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा स्थितियों के चलते चांदी की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि वैश्विक तनाव के कारण गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और सोना इस साल 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं, चांदी के 2 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार करने की भी संभावना है।






