गोण्डा,8 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के
गोण्डा जिले के खरगूपुर थानाक्षेत्र के आर्यनगर मार्ग पर गोपाल बाग के पास बहराइच जिले से डियूटी कर लौट रहे वन डिप्टी रेंजर की निजी कार से मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्ची समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये l
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि बहराइच जिले के वन क्षेत्र मोतीपुर रेंज के डिप्टी रेंजर अमित वर्मा अपनी निजी कार से डियूटी कर गोण्डा की ओर लौट रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर लोहे की एक दुकान के बाहर रखे सामान से टकरा गयी l
उन्होंने बताया कि घटना में झुरई नामक 40 वर्षीय दुकानदार और पास में सड़क के किनारे खेल रही 9 वर्षीय शगुन की मृत्यु हो गयी जबकि डिप्टी रेंजर समेत तीन लोग घायल हो गये l
पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जबकि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है l उन्होंने बताया कि इस मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।