
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 30 मार्च 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र के गायघाट गांव के पास रामजानकी मार्ग पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। एंबुलेंस और ट्रेलर की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
लखनऊ में इलाज के दौरान हो गई थी बुजुर्ग की मौत
जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद के मधुबन कस्बे के सत्येंद्र प्रसाद अपने पिता 75 वर्षीय जगलाल प्रसाद के पार्थिव शरीर को लेकर लखनऊ से घर जा रहे थे। लखनऊ में इलाज के दौरान जगलाल का निधन हो गया था। एंबुलेंस में नौ लोग सवार थे। सुबह करीब छह बजे जब एंबुलेंस बड़हलगंज के गायघाट गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई।
हादसे में दो की मौत, सात घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर ही 40 वर्षीय लालबहादुर और 55 वर्षीय श्रीमती तारा देवी की मौत हो गई। हादसे में सत्येंद्र प्रसाद (40), उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी (38), पुत्री स्वाति (22), पुत्र शौर्य (8), सात्विक (10), अनीता राय (44) और चालक जहांगीर (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पशुपालन विभाग में अधिकारी थे लालबहादुर
घायलों को तुरंत बड़हलगंज स्थित दुर्गावती अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है। मृतक लालबहादुर पशुपालन विभाग में अधिकारी के पद पर तैनात थे और दिवंगत जगलाल प्रसाद के भतीजे थे। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रशांत वर्मा, सीओ मनोज कुमार और नायब तहसीलदार जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।