Uttar Pradesh

गोरखपुर : सीएम योगी ने किया इथनॉल प्लांट का उद्घाटन, बताए फायदे

गोरखपुर, 6 अप्रैल 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सहजनवां स्थित गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 1200 करोड़ की लागत से बने केयान डिस्टिलरी (इथनॉल) प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने राम नवमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह प्लांट देश, किसानों और युवाओं के लिए नई उम्मीद लेकर आया है।

सीएम ने स्पष्ट किया कि यह प्लांट शराब उत्पादन की फैक्ट्री नहीं, बल्कि अनाज आधारित इथनॉल उत्पादन इकाई है। इसमें रोजाना 3.5 लाख लीटर इथनॉल का उत्पादन होगा, जो जल्द ही 5 लाख लीटर तक पहुंच जाएगा। साथ ही, रेक्टिफाइड स्पिरिट भी तैयार होगी जिसका उपयोग आधुनिक दवाओं में किया जाएगा।

किसानों की आय बढ़ाएगा यह प्लांट

सीएम योगी ने बताया कि इस प्लांट में टूटा चावल, खराब गेहूं, पराली और गन्ना खरीदा जाएगा, जिससे किसानों को उनकी उपज का मूल्य मिलेगा और बेकार समझी जाने वाली वस्तुओं से भी कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम होगा।

विदेशी मुद्रा की बचत और रोजगार का सृजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत हर साल 7-8 लाख करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल आयात करता है। यदि देश में इथनॉल उत्पादन बढ़ता है तो इससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस प्लांट से लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और इतने ही लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

गीडा में आया 15 हजार करोड़ का निवेश

सीएम योगी ने बताया कि बीते आठ वर्षों में गीडा में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है, जिससे 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि पहले जहां कोई निवेश नहीं करना चाहता था, अब वहां गारमेंट पार्क, प्लास्टिक पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्रियों जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। सीएम ने पर्यावरण की रक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नई तकनीक का उपयोग कर ग्रीन एनर्जी, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और सौर ऊर्जा को अपनाया जाना चाहिए।

टैंकर को दिखाई हरी झंडी, युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन से पहले इथनॉल से भरे टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने प्लांट की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात की। इस दौरान मनीषा पांडेय, निशिता श्रीवास्तव, रवि किरन प्रसाद, दिवाकर सिंह, पंकज शर्मा समेत कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए।

इस अवसर पर सांसद रविकिशन, महापौर मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ला, विपिन सिंह, फतेहबहादुर सिंह, महेन्द्र पाल सिंह, सरवन निषाद, एमएलसी डॉ धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button