
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 10 अगस्त 2025:
यूपी के गोरखपुर जिला कारागार में रक्षाबंधन का त्योहार इस बार भावनाओं और अपनत्व से भरपूर नजारे के साथ मनाया गया। सुबह से ही बहनों की भीड़ अपने कैदी भाइयों से मिलने जेल परिसर पहुंची। इसके लिए जेल प्रशासन ने पहले से इंतजाम किए थे जिससे बहनों को
अपने भाइयों से मिलने और राखी बांधने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

इस विशेष अवसर पर जेल प्रशासन ने टेराकोटा राखी और निशुल्क मिष्ठान की व्यवस्था की। जिन बहनों के पास राखी या मिठाई नहीं थी, उन्हें जेल परिसर में ही मुफ्त में उपलब्ध कराया गया। राखी बांधते समय कई बहनों की आंखें नम हो गईं। उन्होंने भाइयों की जल्द रिहाई की प्रार्थना की।
जेल अधीक्षक डीके पाण्डेय के मुताबिक इस बार सभी बहनों को बिना किसी परेशानी के अपने भाइयों से मिलने का अवसर मिला और पूरा आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। बाहर लगे स्टॉल पर टेराकोटा राखियों की बिक्री ने भी त्योहार की रौनक बढ़ा दी।






