गोरखपुर, 19 मई 2025:
यूपी के गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में अमवा गांव के पास फोरलेन के किनारे जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते संघर्ष में बदल गया। पुलिस टीम की मौजूदगी में हुई घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार अमवा गांव के सामने फोरलेन के पास स्थित धर्मकांटा के बगल में ग्राम प्रधान पति पिंटू सिंह और धर्मेंद्र के नाम पर जमीन है। सोमवार को राजस्व विभाग और पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त भूमि की पैमाइश कर पिलर लगाया जा रहा था। इसी दौरान एक पक्ष ने पिलर लगाए जाने का विरोध किया, जिससे तनाव बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
काफी देर तक दोनों पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने एक दूसरे पर हमला किया। इस भिड़ंत में धर्मेंद्र, ज्येष्ठानन्द, रुपचंद, प्रतीक सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।