ग़ाज़ियाबाद, 11 जनवरी 2025
राजधानी दिल्ली के करीब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 7 जनवरी को एक बड़ी लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी चंदन घर में ही काम करने वाला घरेलू नौकर था। इस घटना को अंजाम देने से पहले चंदन ने ही पूरा घटना का ताना बाना बुना था और
अपने गांव में रहने वाले अपने साथियों को घटना में शामिल किया था।
पकड़े जाने के बाद चंदन ने पूछताछ में बताया जा कि उसको उसकी बहन की शादी के लिये पैसों की जरूरत थी।
चंदन तकरीबन 2 साल से इस घर में रह रहा था जिस घर में उसने इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम, सोने और हीरे के जवाहरात बरामद किए।
पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि अभी इनका एक साथी फरार है जिसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के परिपेक्ष्य में पुलिस ने
लोगों को सलाह दी है कि घरेलू नौकर रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन ज़रूर करवा लें।