Ho Halla Special

12 वीं पास लोगों के लिए 65000 की सैलरी पर मेट्रो में नौकरी।

नई दिल्ली : 2 सितंबर

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने सुपरवाइजर और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली मेट्रो के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

दिल्ली मेट्रो (DMRC Bharti) की इस भर्ती के माध्यम से कुल 13 पदों पर बहाली की जाएगी। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो 11 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई करें। 

सुपरवाइजर- 10 पद

टेक्नीशियन- 03 पद

कुल पदों की संख्या- 13

सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 23 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं टेक्नीशियन के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

DMRC भर्ती 2024 के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन स्क्रीनिंग/मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन होने पर स्क्रीनिंग/मेडिकल परीक्षा में शामिल होने/ड्यूटी जॉइन करने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। 

हर सरकारी नौकरी की तरह इस सरकारी नौकरी में भी सैलरी काफी अच्छी है। सुपरवाइजर के पद पर चयन होने के बाद 46000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं टेक्नीशियन के पद पर चुने जाने के बाद 65000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button