दादी ने अपने पोते की क्यों हत्या की?

Shubham Singh
Shubham Singh

गांधीनगर, 6 सितंबर 

गुजरात के अमरेली जिले में 50 साल की एक महिला पर अपने पोते की हत्या का आरोप लगा है (Gujarat Woman Killed Grandson). पुलिस ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर अपने 14 महीने के पोते के रोने से परेशान होकर उसे दांतों से काटा और फिर बुरी तरह पीटा भी. जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई. आरोपी महिला की पहचान कुलसन सैय्यद के तौर पर हुई है. महिला के खिलाफ मर्डर केस दर्ज कर लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला जिले के राजस्थली गांव का है. अमरेली के SP हिमकर सिंह ने बताया कि 03 सितंबर को शाम करीब साढ़े चार बजे बच्चा अपनी बहन के साथ खेलते वक्त अचानक जोर-जोर से रोने लगा. बच्चे की दादी ने उसे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन बच्चा रोता रहा. आरोप है कि कुलसन ने गुस्से में आकर अपने पोते के गाल, माथे, हाथ और पैर पर काटा और थप्पड़ मारे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, माता-पिता बच्चे को अमरेली सिविल अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने बताया कि जब बच्चे को अस्पताल ले जाया गया तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी. बच्चे के दाहिने गाल, आंख, माथे, हाथ और पैर पर काटने के निशान थे. उसके मुंह, जांघों और हाथों पर भी गंभीर चोट के निशान थे. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

बच्चे के दादा हुसैन सैय्यद के बयान के आधार पर 04 सितंबर को अमरेली ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया. हालांकि जांच के दौरान पुलिस को बच्चे पर हमले की बात पता चली. इसके बाद पुलिस उप-निरीक्षक लभुभाई सोधातर ने हत्या के मामले में शिकायत दर्ज की.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *