Uttar Pradesh

“ग्रेटर नोएडा से देहरादून वाया मेरठ, UP-उत्तराखंड को मिला अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे का तोहफा”

नोएडा,2 जनवरी 2025

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को जोड़ने वाला अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेसवे अब फिर से सक्रिय हो गया है। यह एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा से होते हुए मेरठ, मुजफ्फरनगर, देवबंद और अन्य शहरों को जोड़ते हुए देहरादून के पुरकाजी तक जाएगा। 147.8 किलोमीटर लंबे इस आठ लेन एक्सप्रेसवे का बजट 8700 करोड़ रुपये है और इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद यह परियोजना रुकी हुई थी। इस एक्सप्रेसवे से प्रदेश के औद्योगिक और वाणिज्यिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही बेहतर सड़क नेटवर्क भी बनेगा।

इस परियोजना में कई लिंक एक्सप्रेसवे भी शामिल होंगे, जैसे मेरठ एयरपोर्ट और डीएफसी टर्मिनल को जोड़ने वाला 23.5 किलोमीटर का लिंक, पुरकाजी से देवबंद तक का 16.5 किलोमीटर का लिंक, और डासना फॉल के पास एनएच 24 से जुड़ने वाला 3.5 किलोमीटर का लिंक। इसके अलावा, फ्यूचर लिंक के रूप में 25 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त लिंक एक्सप्रेसवे भी प्रस्तावित हैं। इस परियोजना में नहर और पर्यटन के विकास के साथ पनबिजली स्टेशनों का विस्तार भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button