
मयंक चावला
आगरा,18 मार्च 2025:
यूपी के आगरा जिले में थाना डौकी क्षेत्र के सैयद गांव में एक व्यक्ति ने खेत से वापस लौट रहे इंटर के छात्र पर लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। हमले की वजह रंजिश बताई गई है। फायरिंग से पूर्व छात्र गोली न चलाने के लिए रोकता रहा। अब उसका नाजुक हालत में उपचार चल रहा है।
बहन व मां के साथ घर लौटते समय छात्र के साथ हुई वारदात, हमलावर फरार
सैयद गांव में रहने वाला कक्षा 11 का छात्र राकेश कुमार मंगलवार की सुबह खेत से अपनी बहन व मां के साथ घर वापस आ रहा था। रास्ते में राकेश के पड़ोस में रहने वाला एवरन सिंह बंदूक लिए खड़ा था। वो निशाना लगा रहा था तभी राकेश बोला चाचा गोली मत चलाना इसी बात को सुनकर उसने राकेश पर ही फायर कर दिया। गोली उसके सिर में लगी। लहूलुहान राकेश वहीं गिर पड़ा। फायर की आवाज सुनकर बहुत लोग खेतों से घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ये देख एवरन सिंह फरार हो गया।
हाईस्कूल की जिला मेरिट में आया था नाम, गांव परिवार व साथी शोक में डूबे
वारदात के बाद उसकी बहन व मां बिलख रहे है। बड़े भाई ने घायल राकेश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। राकेश बीआरआई इंटर कालेज के छात्र है। उसने हाईस्कूल की परीक्षा में जिले की मेरिट में 11वां स्थान हासिल किया था। कालेज ने अपने पोस्टर में उसकी फोटो के साथ काफी प्रचार किया था। होनहार छात्र के साथ हुई इस वारदात पर गांव व परिवार शोक में है वहीं उसके साथी भी गमगीन हैं।