Uttar Pradesh

घर से साइकिल लेकर कोचिंग गए थे हाईस्कूल के छात्र, गंगा में डूबकर तीनों की मौत

बलिया, 30 मई 2025:

यूपी के बलिया जिले में घर से कोचिंग जाने के लिए निकले हाईस्कूल के तीन छात्रों की गंगा में डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। हादसे से परिवार सदमे की हालत में हैं।

ये दर्दनाक हादसा बलिया जिले के दोकटी थाना क्षेत्र में हुआ। यहां गुरुवार की शाम छपरा गांव व आसपास रहने वाले तीन दोस्त संदीप, विनय व वसीम साइकिल से कोचिंग जाने के लिए निकले थे। 16 से 17 साल के तीनों किशोर कोचिंग से लौटने का समय बीतने के बाद जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन आशंकित हो गए। अनहोनी की चिंता में डूबे परिवार ने पुलिस को भी सूचना दी।

इसी दौरान जगदीशपुर गांव के सामने गंगा किनारे घाट पर तीन साइकिलें और कपड़े देखे गए। तीनों छात्रों के लापता होने और घाट किनारे साइकिल मिलने से डूबने का अनुमान लगाया गया। इसी शक पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली। शुक्रवार की सुबह यहां खोजबीन शुरू हुई तो तीनों संदीप, विनय व वसीम तीनों की लाशें मिल गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button