गाजियाबाद, 20 जुलाई 2025:
यूपी के गाजियाबाद जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ रोड पर कादराबाद के पास एक निजी अस्पताल की तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस समय हुआ जब कुछ शिवभक्त बाइक और स्कूटी पर सवार होकर हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। इसी दौरान मेरठ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर कांवड़ियों की गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।
बताया जा रहा है कि यह एंबुलेंस एक निजी अस्पताल की थी, जो भाजपा की मोदीनगर विधायक के पति का है। हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने एंबुलेंस को रोक लिया और चालक व एक अन्य कर्मी के साथ मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हालात बिगड़ते देख डीसीपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।