Raebareli City

हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला…मंत्री, विधायक की भी नहीं सुनी, धरना जारी

बजरंग दल के संयोजक के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी होने का मामला, पुलिस कर्मियों पर अभद्रता का आरोप, निलंबन की मांग पर अड़े संगठन

विजय पटेल

रायबरेली 11 जनवरी 2026:

सलोन थाना क्षेत्र में पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। अदालती आदेश की तामील को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद मौर्य जिला मुख्यालय के डिग्री कॉलेज चौराहे पर धरने पर बैठ गए। धरने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालात को संभालने के लिए सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश सिंह और विधायक मनोज पांडे भी धरनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। फिलहाल आश्वासन वार्ता के बाद भी धरना जारी है।

WhatsApp Image 2026-01-11 at 4.32.32 PM

बताया गया कि संयोजक विनोद मौर्य गोकशी के एक मामले में गवाह हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान कई बार गैरहाजिर रहने पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। आरोप है कि वारंट की तामील के दौरान सलोन पुलिस ने उनके घर पर गाली गलौज की और थाना प्रभारी राघवन सिंह ने उनके साथ बदसलूकी की।

इस घटना से नाराज होकर विनोद मौर्य ने धरना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि थाना प्रभारी राघवन सिंह समेत मुस्लिम सिपाही और अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर उनके साथ गलत रवैया अपनाया। मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों में भी खासा गुस्सा देखा जा रहा है। धरने के चलते इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन सतर्क हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button