
आदित्य मिश्र
अमेठी, 28 अगस्त 2025:
यूपी के अमेठी जनपद के रानीगंज कस्बे में अयोध्या–रायबरेली हाईवे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मुजफ्फर हुसैन (60) और अमीरुल हसन निवासी असन्द्रा, जिला बाराबंकी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही भाले सुल्तान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
थाना प्रभारी तनुज पान ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के बाद रोडवेज बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।