Madhya Pradesh

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, कुंभ जा रहे श्रद्धालु की कार पुल से टकराई, 3 की मौत

जबलपुर, 26 जनवरी 2025

शनिवार को जबलपुर के बरगी के कालदेहि क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे 3 लोगो की मोके  पर मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया मृतकों में 2 में महिलाएं भी थी जबकि एक व्यक्ति को का इलाज जारी है ।

मामले में बताया जा रहा है कि पुणे से प्रयागराज जा रही है एक SUV जिसमें कुल 4 लोग सवार थे अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा जिसमे 3 लोगी की मौत हो गई और एक एक घायल हो गया । निरीक्षक कमलेश चौरिया ने बताया कि हादसे में नीरू पटेल, विनोद पटेल और शिल्पा पटेल की मौत हो गई। जबकि घायल नरेश पटले का मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पटेल परिवार पुणे के रहवासी थे जो कि अपनी suv से पुणे से कुम्भ में शामिल होने जा रहे थे और इस दौरान यह हादसा हो गया जिसमे पाटिल परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और एक का घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button