
अयोध्या, 28 जनवरी 2025:
यूपी के अयोध्याधाम में दर्शन पूजन को जुट रही भारी भीड़ व आने वाले दिनों में संख्या बढ़ने की आशंका से डीएम ने सतर्कता बरतते हुए धाम क्षेत्र के विद्यालयों में छुट्टी कर दी है। आदेश के तहत कक्षा 12 तक सभी विद्यालय आगामी पांच फरवरी तक बंद रहेंगे।
बता दें कि अयोध्या धाम पूराबाजार ब्लॉक क्षेत्र में आता है। पूरे इलाके में इस समय लाखों की भीड़ मौजूद है। कल मौनी अमावस्या फिर बसंत पंचमी का पर्व होने व संगम स्नान के उपरांत लाखों श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को पहुंच रहे हैं। डीएम चन्द्र विजय सिंह ने भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम व पूरा ब्लॉक के निगम विस्तारित क्षेत्र में सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के स्कूल 5 फरवरी तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं।