Business

बाजार में जबरदस्त उछाल… निवेशकों के चेहरे खिले, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई ऊंची छलांग

सेंसेक्स में 700 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बाजार मजबूत दिखा, निफ्टी भी करीब 200 अंक चढ़ा। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयरों में खरीदारी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा

बिजनेस डेस्क, 16 जनवरी 2026:

भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 84,000 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी में भी करीब 200 अंकों की बढ़त रही और यह 25,850 के आसपास ट्रेड करता दिखा। बाजार की इस तेजी से निवेशकों में उत्साह नजर आया।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 14 शेयर गिरावट में रहे। बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। दूसरी ओर फार्मा और मेटल सेक्टर के शेयरों में दबाव बना रहा और इनमें गिरावट देखी गई।

एशियाई बाजारों की बात करें तो इसमें मिला-जुला रुख रहा। कोरिया का कोस्पी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 4,839 पर पहुंच गया, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 0.44 प्रतिशत गिरकर 53,874 पर कारोबार करता दिखा। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.25 प्रतिशत फिसलकर 26,856 पर रहा, वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.050 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 4,114 पर ट्रेड करता नजर आया। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 15 जनवरी को डाउ जोंस 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,442 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 0.25 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 0.26 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

14 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4,781 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसी दिन 5,217 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दिसंबर 2025 में विदेशी निवेशकों ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने बाजार को सहारा देते हुए 79,620 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

गुरूवार यानी 15 जनवरी को महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद रहा था। इससे पहले 14 जनवरी को बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 245 अंक टूटकर 83,383 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 67 अंकों की गिरावट के साथ 25,666 पर बंद हुआ। उस दिन ऑटो, एफएमसीजी और IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी, जबकि मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों में मजबूती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button