Uttar Pradesh

पति का आरोप- लव मैरिज के बाद पत्नी ने जिंदगी बना दी नरक, दी ड्रम में भरने की धमकी

गोंडा,1 अप्रैल 2025

उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक युवक अपनी ही पत्नी से बचने के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहा है। जल निगम विभाग में जेई के पद पर कार्यरत पीड़ित धर्मेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी माया मौर्या ने मेरठ जैसी घटना को दोहराने की धमकी दी है। धर्मेंद्र का कहना है कि पत्नी न केवल उसके साथ मारपीट करती है, बल्कि उसे गुंडों से कटवाने और ड्रम में भरने की धमकी भी दे रही है।

धर्मेंद्र कुशवाहा झांसी का रहने वाला है। उसने 2016 में परिवार की सहमति से माया मौर्या से लव मैरिज की थी। दोनों का एक तीन साल का बच्चा भी है। धर्मेंद्र के मुताबिक, माया ने अपने नाम पर तीन टैक्सी गाड़ियां खरीदीं, जिनकी किस्तें उसने चुकाई। 2022 में उसने डिहवा में एक जमीन खरीदी और मकान बनवाने के लिए माया ने अपने दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को ठेका दिया। इसी दौरान माया और नीरज के बीच अफेयर शुरू हो गया। नीरज की पत्नी का कोरोना काल में निधन हो गया था।

धर्मेंद्र ने बताया कि 7 जुलाई 2024 को जब वह अचानक घर आया तो उसने माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। विरोध करने पर पत्नी और उसके प्रेमी ने उसके साथ मारपीट की और घर से फरार हो गए। 25 अगस्त 2024 को माया अपने प्रेमी के साथ लौटी और जबरन घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। इस दौरान उसने मारपीट कर 15 ग्राम सोना और 14,400 रुपये नकद लूट लिए।

धर्मेंद्र ने 1 सितंबर 2024 को पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद 2 सितंबर को माया ने अपने प्रेमी और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ दोबारा मारपीट की। 10 अक्टूबर 2024 को भी नगर कोतवाली में इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ।

डर के कारण धर्मेंद्र 25 अगस्त 2024 से किराए के मकान में रह रहा है। लेकिन 19 मार्च 2025 को पत्नी और उसके प्रेमी ने वहां पहुंचकर फिर मारपीट की। पुलिस की介入 के बाद नगर कोतवाली में दोनों के बीच समझौता हुआ कि माया 2 दिन में घर खाली कर देगी, लेकिन 21 मार्च से उसने फिर मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो वायरल हो रहा है।

धर्मेंद्र ने बताया कि 2012 में एक मैग्जीन के जरिए माया से उसकी मुलाकात हुई थी। दोस्ती प्यार में बदली और 2016 में शादी हुई। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही माया ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अब वह खुलेआम धमकी दे रही है कि ज्यादा बोले तो ड्रम में भरवा देंगे और प्रेमी के गुंडों से कटवा देंगे। धर्मेंद्र ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button