
लखनऊ,8 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। तारीखों के एलान के बाद से ही वार-पलटवार का दौर तेज हो गया है। सीएम योगी के बयान के बाद पोस्टर वार शुरू हो चुका है, जहां बीजेपी और सपा लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। अब पोस्टर वार से आगे बढ़ते हुए चुनावी रैलियों का आगाज होने जा रहा है। इस बार अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत समान विचारधारा वाले नेता एक मंच साझा कर सकते हैं।
दरअसल, 20 नवंबर को सभी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। सीएम योगी ने शुक्रवार से चुनावी रैलियों की शुरुआत कर दी है। वहीं, बीजेपी को टक्कर देने के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन इस बार भी एकजुट दिख सकता है। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेता संयुक्त रैलियां कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी यादव को भी प्रचार में बुलाने की योजना है। करहल और गाजियाबाद में अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली से बीजेपी की चुनौतियां बढ़ सकती हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन अगले हफ्ते से चुनाव प्रचार में उतरने की तैयारी कर रहा है।
हमारा उद्देश्य तानाशाही करने वाली और दलित-पिछड़ों की आवाज दबाने वाली बीजेपी सरकार को हराना है। कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और मल्लिकार्जुन खड़गे सपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। सपा जहां कहेगी, कांग्रेस पूरी ताकत के साथ खड़ी होगी। संयुक्त रैलियों की रणनीति बन रही है। आप नेता महेंद्र सिंह ने भी कहा कि आम आदमी पार्टी सपा उम्मीदवारों का पूरा समर्थन करेगी और जहां जरूरत होगी, वहां प्रचार करेगी। हालांकि, अरविंद केजरीवाल के आने को लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।






