हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 10 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र में इटौरा गांव के पास गुरुवार दोपहर एक दिलदहला देने वाली घटना हुई। इस घटना में 40 वर्षीय अनिल यादव की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस समय हुई जब अनिल अपने खेत में गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दो युवक खेत में पहुंचे और अनिल पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल ने भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उसे जमीन पर गिरा दिया और वार करते रहे, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम सभा गजारी निवासी अनिल यादव के रूप में हुई है।
अनिल की मां फूलमति के मुताबिक कुछ दिन पहले उनकी एक गाय गायब हो गई थी। अनिल को शक था कि गांव के ही दो भाइयों ने गाय चुराई है, जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी और विवाद हुआ था। इसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बांसगांव पुलिस और एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।