बरेली,3 फरवरी 2025
बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में नवी हुसैन नामक युवक के साथ जहरीली चाय पिलाने का मामला सामने आया है। नवी हुसैन का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से पहले भी विवाद होता रहता था। हाल ही में जब वह किसी काम से ससुराल गया तो वहां उसे चाय दी गई, जिसे पीते ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर में उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों को सूचना मिलने पर वे तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और शुरुआती जांच में आशंका जताई कि चाय में किसी जहरीले पदार्थ की मिलावट की गई थी।
अस्पताल में भर्ती नवी हुसैन ने पुलिस को दिए बयान में ससुराल पक्ष पर जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उसने बताया कि पहले भी ससुराल पक्ष के लोगों से उसकी कहासुनी हो चुकी थी, इसी रंजिश के चलते उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक के शरीर में कौन सा जहरीला पदार्थ गया है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।