Uttar Pradesh

नए साल में दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों का सैलाब, सभी गेस्ट हाउस फुल

शिवओम दिक्षित

लखीमपुर खीरी, 1 जनवरी 2025:

यूपी के लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता साबित कर दी है। नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक दुधवा नेशनल पार्क पहुंचे हैं। टाइगर रिजर्व के सभी गेस्ट हाउस 15 जनवरी तक पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। इस साल विदेशी सैलानियों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो दुधवा की बढ़ती ख्याति का प्रमाण है।

दुधवा की खासियत

दुधवा टाइगर रिजर्व, लखीमपुर खीरी जिले के पलिया तहसील क्षेत्र में स्थित, देश के सबसे प्रसिद्ध वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशनों में से एक बन गया है। यह नेशनल पार्क न केवल अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां विभिन्न प्रकार के पक्षियों और वन्यजीवों की प्रजातियां देखने को मिलती हैं। इन प्राकृतिक नजारों और वन्यजीवों की वजह से दुधवा पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

मादक पदार्थों पर पाबंदी

इस साल प्रशासन ने दुधवा टाइगर रिजर्व में शराब सहित सभी मादक पदार्थों पर सख्त पाबंदी लगाई है, ताकि पर्यटक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में प्रकृति का आनंद ले सकें।

दुधवा का नया साल जश्न में रंगा

तराई के हरे-भरे जंगलों में बसा दुधवा इस समय नए साल के उत्साह में डूबा हुआ है। सैलानियों की भारी भीड़ के चलते रिजर्व का माहौल उत्सवमय हो गया है। अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंचे लोग जंगल सफारी, पक्षी दर्शन और प्राकृतिक नजारों का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
दुधवा का बढ़ता आकर्षण

दुधवा नेशनल पार्क का आकर्षण दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते यह न केवल देश के पर्यटकों बल्कि विदेशी सैलानियों के लिए भी एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button