बहराइच, 7 नवंबर 2024:
यूपी के बहराइच जनपद में मामूली विवाद को लेकर छप्पर वाले घर में आग लगाकर विरोधी परिवार को जलाकर मारने का प्रयास किया गया। नानपारा क्षेत्र के ग्राम अगैया निवासी रामफेरन चौहान के घर के छप्पर को गुरुवार सुबह पेट्रोल डालकर जला दिया गया।
इस हादसे में रामफेरन व उसकी बेटी पूनम (16) गंभीर रूप से झुलस गई।
दोनों को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घायल रामफेरन ने पुलिस को बताया कि दीपावली के दौरान पटाखा जलाने को लेकर बच्चों का पड़ोसी राकेश, नंदलाल आदि से विवाद हो गया था।

आशंका जताई है कि इस झगड़े के चलते उसके घर के छप्पर को जलाया गया। गुरुवार सुबह हुई घटना के वक्त परिवार के लोग सो रहे थे। आग लगने की जानकारी होने तक जलते छप्पर में घिरकर पिता और बेटी बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।