नयी दिल्ली, 14 सितंबर,2024
केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 10 साल से अलग अलग स्थानों, रेलवे स्टेशनों, सड़कों आदि के नाम बदलने की मुहिम में जुटी केंद्र की भाजपा सरकार ने अब केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ कर दिया है.
वही गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि देश को औपनिवेशिक छाप से मुक्त करने के लिए पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजया पुरम’ करने का फैसला किया गया है. पहले के नाम में औपनिवेशिक छाप थी. वहीं अब नया नाम स्वतंत्रता संग्राम की जीत का प्रतीक है. अंडमान-निकोबार में ही चोल साम्राज्य के समय नेवल बेस हुआ करता था। इसके अलावा सुभाष चंद्र बोस ने यहां तिरंगा लहराया था और यहीं की सेल्युलर जेल में वीडी सावरकर को रखा गया था.
दरअसल अंग्रेजों ने इसका नाम इसलिए भी अधिकारी के नाम पर रखा क्योंकि औपनिवेशिक शासन के लिहाज से अंडमान निकोबार द्वीपसमूह बहुत जरूरी था। यहां से सुदूर इलाकों पर नजर रखना आसान था।
आपको बतादे कि अंडमान की खूबसूरत चिड़िया टापू, पोर्ट ब्लेयर जगहों में से एक है, करीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित है, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह जगह पक्षियों का स्वर्ग है। लेकिन, यहां केवल पक्षियों को देखने के अलावा स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग, डीप-सी वॉकिंग, पर्ल हंटिंग और बोटिंग जैसी वॉटर एक्टिविटीज कर सकते हैं. और अगर आप सूर्यास्त देखना चाहते हैं, तो इस टापू का सनसेट पॉइंट अंडमान में सबसे अच्छे पॉइंट में से एक है.