National

भारतीय बाजार में भारी गिरावट, 10 मिनट में डूबे ₹3 लाख करोड़

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के निर्यात उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट छा गई और बिकवाली का जोर इतना रहा कि सिर्फ 10 मिनट में निवेशकों की करीब ₹3 लाख करोड़ की पूंजी डूब गई।

बीएसई सेंसेक्स 80,695.50 अंकों पर खुला, जो पिछले बंद स्तर से 786 अंक नीचे रहा। शुरुआती ट्रेडिंग में ही सेंसेक्स करीब 800 अंक टूट गया। एनएसई निफ्टी ने भी 24,642.25 पर कमजोर शुरुआत की और कुछ ही मिनटों में यह 24,635.00 तक गिर गया। दोनों प्रमुख सूचकांकों में करीब 1% की गिरावट दर्ज हुई।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सबसे अधिक दबाव देखा गया। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 2% की गिरावट रही। इससे यह संकेत मिला कि केवल बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि व्यापक बाजार पर भी इस फैसले का असर पड़ा है।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप महज 10 मिनट में ₹452 लाख करोड़ से घटकर ₹449 लाख करोड़ हो गया। ट्रंप की घोषणा के बाद यह साफ हो गया कि आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव और बढ़ सकता है।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, जब तक भारत की ओर से कोई ठोस नीति सामने नहीं आती या अमेरिका अपनी स्थिति में नरमी नहीं लाता, तब तक बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों को इस समय सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, खासकर उन शेयरों में जो अमेरिका के व्यापार पर निर्भर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button