
महाकुंभ नगर, 25 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। मंगलवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अभिनेत्री रवीना टण्डन ने अपनी बेटी राशा व अन्य वीआईपी लोगों ने भी संगम स्नान किया।

महाकुंभ में मंगलवार को श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई पड़ा। देश के हर कोने से यहां लोगों के आने का क्रम जारी है। मंगलवार को तमाम वीआईपी भी संगम घाट पर पहुंचे और त्रिवेणी में डुबकी लगाई। देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी व रिलायंस रिटेल की मुखिया ईशा अंबानी ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा अर्चना कर संगम स्नान किया।

परमार्थ निकेतन भी पहुंचीं रवीना टंडन
वहीं फ़िल्म अभिनेत्री रवीना टण्डन ने अपनी बेटी राशा के साथ परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट की। यहां उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया। यहां से मां बेटी संगम घाट पहुंचीं और डुबकी लगाई। मंगलवार को ही पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने भी डुबकी लगाई।