Jammu Kashmir CM: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा ऐलान, उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के सीएम

mahi rajput
mahi rajput

जम्मू कश्मीर,8 October

नेशनल कॉन्फ्रेंस बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने ऐलान कर दिया है कि उनके बेट उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू-कश्मीर के सीएम होंगे. उमर अब्दुल्ला ने इस चुनाव में बडगाम और गांदरबल दो सीटों से नामांकन भरा था. बडगाम से वह चुनाव जीत गए हैं जबकि गांदरबल सीट पर वह आगे चल रहे हैं.

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमें उम्मीद है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मेरा मानना ​​है कि लोगों ने हमारी बात सुनी है और हम पर भरोसा किया है, मैं उनका आभारी हूं. हमें इस दबाव को खत्म करना होगा, यहां जनता का राज होगा, पुलिस का राज नहीं.”

बेगुनाहों को जेल से निकालेंगे – फारूक
अब्दुल्ला ने आगे कहा, ” हमें बेगुनाह लोगों को जेल से बाहर निकालना है, हमें मीडिया वालों को बाहर निकालना है जो सच बोलने के लिए जेल में बंद हैं, बस यही गुजारिश है कि हमें नफरत को नहीं बढ़ाना है, हमें मोहब्बत बढ़ानी है. हमें हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे को बढ़ाना है.”

गांदरबल सीट पर नतीजों का इंतजार
उमर अब्दुल्ला अगर सीएम बनते हैं तो यह उनके समर्थकों के लिए बेहद खुशी की बात होगी क्योंकि कभी उमर ने चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था. उमर ने कहा था कि जब तक जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिलता वह चुनाव नहीं लड़ेगे. हालांकि चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद उनके सुर बदले और उन्होंने अपने फैसले को बदल दिया. इतना ही नहीं दो-दो सीटों से चुनाव लड़ा.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दोपहर 2 बजे तक के आंकड़े के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 8 सीटों पर चुनाव जीत लिया है जबकि इसकी सहयोगी कांग्रेस ने भी एक सीट जीत ली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 33 सीटों पर आगे और कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक तरफ जहां मतगणना जारी है वहीं दूसरी तरफ उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *