
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 11 जुलाई 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन लगाया। कई जिलों से आए फरियादियों की शिकायतें सुनीं। बुजुर्ग व महिलाओं से प्रार्थना पत्र लेकर सीएम ने उन्हें शिकायत के निस्तारण का भरोसा दिया।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान सीएम हर फरियादी के पास पहुंचे, उनकी समस्या सुनी व प्रार्थना पत्र लेकर उसके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने ‘जनता दर्शन’ में अभिभावकों संग आए बच्चों को दुलारा उनसे बातें कीं, पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें स्नेह से चॉकलेट दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की सेवा, सुरक्षा और सम्मान सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार विगत 8 वर्ष से इसी उद्देश्य से कार्य कर रही है। जनता दर्शन में चिकित्सा सहायता, शिक्षा, आवास, कब्जा, पुलिस व राजस्व विभाग से जुड़े तमाम मामले आए।