
गोरखपुर, 4 सितंबर 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। 200 से अधिक लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीएम ने सभी फरियादियों को कुर्सियों पर बैठाया और एक-एक करके उनसे बात की। उन्होंने सभी की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भूमाफिया पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से किसी की जमीन पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तहसील और थाना स्तर पर भी लोगों की समस्याओं का समाधान करने पर जोर दिया।
’जनता दर्शन’ में कई लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित अपने परिजनों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज से जुड़े इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर शासन को भेजा जाए।
बड़ी संख्या में जमीन से जुड़े मामले भी सामने आए, जिनमें जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतें प्रमुख थीं। सीएम ने कमजोर लोगों को उजाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
’जनता दर्शन’ के दौरान महिला फरियादियों के साथ आए बच्चों से भी सीएम ने मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से बात की, उनके नाम पूछे और उन्हें चॉकलेट देकर पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया।






