Education

जेईई मेन : लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने 100 परसेंटाइल के साथ किया यूपी टॉप

लखनऊ, 12 फरवरी 2025:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) 2025 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिया है। इस परीक्षा में लखनऊ के श्रेयस लोहिया ने 100 परसेंटाइल अंक हासिल कर उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

गोमतीनगर के अथर्व को मिले 95.95 परसेंटाइल

एनटीए द्वारा जारी परिणाम के अनुसार देशभर में 14 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। इनमें राजस्थान से पांच और उत्तर प्रदेश से दो छात्र शामिल हैं। लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अथर्व ने 95.95 परसेंटाइल स्कोर कर अपने परिवार का नाम रोशन किया।

22 से 30 जनवरी के बीच हुई थी परीक्षा

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच किया गया था। अब जेईई एडवांस परीक्षा मई में प्रस्तावित है, जिसमें जेईई मेन के सफल अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

श्रेयस का सपना : आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक

श्रेयस लोहिया फिलहाल 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जेईई मेन की तैयारी के दौरान हर दिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई की, जिसका परिणाम 100 परसेंटाइल के रूप में सामने आया। श्रेयस का सपना आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने का है।
उनके पिता गजेंद्र लोहिया दुग्ध संघ में इंजीनियर हैं, जबकि बड़े भाई ने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया है। श्रेयस अब जेईई एडवांस की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए अलग रणनीति के तहत पढ़ाई कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button