जालौन,22 नवंबर 2024
जालौन के उरई स्थित SBI शाखा के लॉकर से 81 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब हो गई। पीड़ित अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकर नंबर 29जी में पुश्तैनी सोने-चांदी की ज्वेलरी रखी थी, जो गुरुवार को बैंक से फोन आने पर गायब मिली। लॉकर का ताला भी नहीं था। उन्होंने बैंक मैनेजर और अन्य कर्मियों पर ज्वेलरी चोरी का आरोप लगाया है।पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने इसे चोरी के बजाय धोखाधड़ी का मामला बताया और कहा कि बैंक से मिली जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्रवाई होगी। बैंक अधिकारियों ने लॉकर के सही तरीके से बंद न होने और अन्य ग्राहकों की आवाजाही का हवाला दिया है।