
लखनऊ, 3 जून 2025:
यूपी की राजधानी में ज्येष्ठ महीने के चौथे मंगलवार (बड़ा मंगल) को भी हनुमान मंदिरों में आस्था का सैलाब दिखाई दिया। सुबह से रात तक मंदिर ‘बजरंग बली की जय’ के जयकारों से गूंजते रहे। पूजा अर्चना के साथ लोगों ने भंडारों का आयोजन किया और व्यंजन बांटकर पुण्य बटोरा।
हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ हुआ, मंदिरों में लगीं रहीं कतारें
ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार महावीर हनुमान की विशेष आराधना के साथ जनसेवा के पर्व के रूप में मनाया जाता है। आज ज्येष्ठ माह के चौथे मंगल पर लखनऊ में अलीगंज स्थित नया व पुराना हनुमान मंदिर के साथ अमीनाबाद व हनुमान सेतु के मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगीं रहीं। हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ किया गया। मंदिरों की खास सजावट की गई। इस दौरान हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर अलीगंज स्थित नया व पुराना हनुमान मंदिर के साथ हनुमान सेतु व अमीनाबाद के मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा।
अमीनाबाद में स्टेशनरी निर्माता एवं विक्रेता एसोसिएशन द्वारा आयोजित भंडारे में सांसद दिनेश शर्मा ने शामिल होकर प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन की प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौरव माहेश्वरी व जितेंद्र सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। इसी तरह गोमतीं नगर, कैसरबाग हजरतगंज व विभिन्न क्षेत्रों में भंडारों का आयोजन किया गया।






