Lucknow City

महामहिम के स्वागत को बेताब कबीरपुर…नई रोड तैयार, सजने लगा मंच, योगी भी करेंगे शिरकत

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 28 नवंबर को गोसाईगंज के कबीरपुर गांव में स्थित ब्रह्मकुमारीज आश्रम 'गुलजार उपवन' में होने वाले राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। महामहिम के आगमन पर उनके स्वागत की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं

राम दशरथ यादव

गोसाईगंज (लखनऊ), 27 नवंबर 2025:

राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र में बसे कबीरपुर गांव के पास स्थित ब्रह्मकुमारीज आश्रम गुलजार उपवन में कल शुक्रवार को राष्ट्रपति का आगमन होगा। उनके सुगम आवागमन के लिए आयोजन स्थल के आसपास सड़क का निर्माण किया जा रहा है। आश्रम के अंदर तक सड़क निर्माण करवाने के साथ ही वाटरप्रूफ मंच तैयार हो रहा है। राष्ट्रीय मार्ग से आश्रम को जाने वाले मार्ग पर विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी दिन-रात काम में लगे हैं।

आश्रम के रास्ते पर महामहिम के आगमन की होर्डिंग लगाई गई है। ब्रह्माकुमारीज आश्रम राजयोग प्रशिक्षण केंद्र गुलजार उपवन मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व एकता एवं विश्वास के लिए ध्यान योग का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य ‘स्व-परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’ की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है।

WhatsApp Image 2025-11-27 at 8.02.35 AM
Kabirpur Gears Up for President’s Visit

राष्ट्रपति मुर्मू वर्ष 2009 से ब्रह्माकुमारीज के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी रही हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में किसी ऐसे बड़े आयोजन में यह उनकी पहली भागीदारी होगी।महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए 28 नवंबर को दिन 12 बजे आश्रम पहुंचेगी। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजयोगी मृत्युंजय भाई, राजयोगिनी संतोष दीदी, विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि, राजयोग प्रशिक्षक और समाज से जुड़ी अनेक प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

बुधवार को देर शाम तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। यातायात पुलिस भी राष्ट्रपति के आगमन मार्ग के निरीक्षण में लगी थी। आश्रम के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button