National

18 साल की काई ट्रंप बनीं करोड़पति, सोशल मीडिया और NIL डील से कमाती हैं दादा ट्रंप से 5 गुना ज्यादा

वॉशिंगटन, 19 जुलाई 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 18 वर्षीय पोती काई ट्रंप ने कमाई के मामले में अपने दादा को भी पीछे छोड़ दिया है। काई की कुल संपत्ति इस समय 21 मिलियन डॉलर (करीब 175 करोड़ रुपये) है, जो राष्ट्रपति ट्रंप की सालाना आय से पांच गुना ज्यादा है।

काई अमेरिका की टॉप महिला छात्र-एथलीट्स में गिनी जाती हैं और NIL (नेम, इमेज, लाइकनेस) डील्स के ज़रिए मोटी कमाई कर रही हैं। उन्होंने एक्सेलरेटर एक्टिव एनर्जी, टेलरमेड गोल्फ और लीफ ट्रेडिंग कार्ड्स जैसे नामी ब्रांड्स से कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। NIL नियमों के अनुसार, कॉलेज एथलीट अपने नाम और पहचान के इस्तेमाल से प्रमोशन और ब्रांड डील्स से पैसा कमा सकते हैं।

काई सोशल मीडिया पर भी बड़ी पॉपुलर हैं—टिकटॉक पर 3.2 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन और यूट्यूब पर 1.17 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया स्पॉन्सरशिप के ज़रिए वह हर साल करीब 2.5 मिलियन डॉलर कमा रही हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 16 मिलियन डॉलर का ट्रस्ट फंड भी है, जिसकी निगरानी जेपी मॉर्गन करता है।

ट्रंप जूनियर और वैनेसा ट्रंप की बेटी काई फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित बेंजामिन स्कूल में पढ़ती हैं और 2026 में हाईस्कूल खत्म करने के बाद मियामी यूनिवर्सिटी जाएंगी, जहां वह यूनिवर्सिटी की गोल्फ टीम का हिस्सा बनेंगी।

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी आधिकारिक सेवा के लिए सालाना 400,000 डॉलर मिलते हैं। दिलचस्प बात यह है कि काई की कुल संपत्ति ट्रंप परिवार के अन्य सदस्यों से भी तेज़ी से बढ़ रही है। नेशनल वर्ल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन ट्रंप की संपत्ति फिलहाल 76 से 80 मिलियन डॉलर के बीच है।

काई ट्रंप की यह आर्थिक सफलता बताती है कि युवा पीढ़ी अब पारंपरिक बिजनेस के अलावा डिजिटल और ब्रांड वैल्यू से भी अरबों की दुनिया में प्रवेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button