कानपुर,28 दिसंबर 2024
कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा एकता गुप्ता की हत्या का मामला दिल दहला देने वाला था। पुलिस जांच में सामने आया कि विमल ने शादी में रुकावट बनने पर एकता को ग्रीनपार्क की पार्किंग में बुलाकर दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए कई जगह प्रयास करने के बाद उसने डीएम आवास के पास ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफना दिया। पुलिस ने चार महीने बाद विमल की निशानदेही पर कंकाल बरामद किया और जांच के बाद 700 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। इसमें 350 पन्नों की व्हाट्सएप चैट, कॉल डिटेल, और सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के तौर पर पेश किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, एकता की धमकियों और शादी में बाधा बनने के कारण विमल ने यह कदम उठाया। घटना के दौरान विमल ने किसी की मदद नहीं ली, लेकिन एकता के पति राहुल गुप्ता इस थ्योरी से सहमत नहीं हैं। वह दावा करते हैं कि एकता और विमल के बीच कोई अफेयर नहीं था। फिलहाल फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस पूरक चार्जशीट दाखिल करेगी। मामले में प्रेम प्रसंग और हत्या की वजहों पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं।