
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 29 जुलाई 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में मंगलवार की सुबह कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दस कांवड़िए घायल हो गए। सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ये सभी सोनभद्र में भगवान शिव को जल चढ़ाकर वापस लौट रहे थे।
सोनभद्र के घोरावल स्थित शिवद्वार में जल चढ़ाने के बाद एक पिकअप पर सवार होकर कांवड़िया मिर्जापुर वापस लौट रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र के भिस्कुरी गांव के पास एक ट्रक ने पीछे से पिकअप में टक्कर मार दी। इससे पिकअप में सवार करीब 10 कांवड़िया घायल हो गए। घायलों में दुर्गावती ,फूल कुमारी ,छेदी प्रसाद ,नीतू कुमारी , बन्नू पटेल, शिवनाथ पटेल ,मनीष कुमार निवासी कुशीनगर ,श्रीमती देवी, रविंद्र रावत निवासी देवरिया, अनिल यादव मिर्जापुर पुलिस लाइन , इंद्रसेन घुरहू पट्टी मिर्जापुर शामिल है।
पुलिस ने घायल कांवड़ियों को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी होने पर सीओ सदर अमर बहादुर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सीओ ने बताया कि सभी को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।