
कासगंज, 28 जुलाई 2025:
यूपी के कासगंज जिले के लहरा गंगा घाट पर सोमवार को कांवड़ियों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। एटा जिले के मारहरा से आए कांवड़ियों का एक बड़ा जत्था 251 फीट लंबी कांवड़ लेकर गंगाजल भरने घाट पर पहुंचा था।
पुलिस के अनुसार घाट पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए गहरे पानी में जाने से प्रतिबंधित क्षेत्र में बेरिकेडिंग की गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी की फ्लड यूनिट भी तैनात थी। कुछ कांवड़ियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए बेरिकेडिंग तोड़ दी और गहरे पानी में उतर गए। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो पीएसी जवान से धक्का-मुक्की की गई।
इस घटना से नाराज कांवड़िए घाट पर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और कांवड़ियों को शांत कराया। समझाकर कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।






