Uttar Pradesh

काशी : मां विशालाक्षी कॉरिडोर को हरी झंडी, बाबा विश्वनाथ के भक्तों की यात्रा होगी और आसान

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 10 सितंबर 2025:

श्रद्धालुओं के लिए काशी की आध्यात्मिक यात्रा अब और सुगम होने जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ धाम से मां विशालाक्षी मंदिर तक का रास्ता जल्द ही कॉरिडोर से जुड़ जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद और विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद ने इस महत्वाकांक्षी “मां विशालाक्षी कॉरिडोर” योजना को मंजूरी दे दी है।

कॉरिडोर निर्माण के लिए मार्ग में आने वाले 20 मकानों और 25 से अधिक प्राचीन मंदिरों को खरीदा जाएगा। भवनों की खरीद का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और अनुमति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। यह कॉरिडोर भक्तों को न केवल बाबा विश्वनाथ से मां विशालाक्षी तक सीधा और सुगम मार्ग देगा, बल्कि काशी की आध्यात्मिक धरोहर को भी नया आयाम देगा।

पिछले वर्ष 2024 में हुए सर्वे के आधार पर गलियों को चौड़ा करने और मंदिर तक पहुंच आसान बनाने की योजना तैयार हुई थी। इस मार्ग पर भगवान ज्ञानेश्वर, वैराग्येश्वर, विश्वनाथ, विशालाक्षी शक्तिपीठ, धर्मकूप और विश्वभुजा गौरी जैसे पवित्र स्थलों की मौजूदगी इसे विशेष महत्व प्रदान करती है।

मां विशालाक्षी मंदिर का सुंदरीकरण भी इस परियोजना का हिस्सा है। मंदिर के महंत राजनाथ तिवारी ने बताया कि नवरात्र के बाद काम शुरू होकर नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद से मां विशालाक्षी मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कॉरिडोर बनने के बाद बाबा विश्वनाथ और मां विशालाक्षी के दर्शन भक्तों के लिए और भी सुलभ होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button