
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 14 फरवरी 2025:
काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालु के साथ एक सिपाही द्वारा बदसलूकी और मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए कतार में खड़ा था। विवाद इतना बढ़ गया कि सिपाही ने श्रद्धालु को थप्पड़ मार दिया, जिसका विरोध करने पर उसके साथियों से भी अभद्रता की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पोस्ट किया घटना का वीडियो
इस पूरी घटना का एक श्रद्धालु ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस वीडियो को एक्स हैंडल पर पोस्ट कर सिपाही की हरकत की निंदा की। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कुछ श्रद्धालु जबरन लाइन में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसे रोकने के दौरान विवाद हुआ। वहीं, श्रद्धालुओं का आरोप है कि सिपाही ने बिना किसी कारण के श्रद्धालु को थप्पड़ मारा और दुर्व्यवहार किया।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आरोपी सिपाही सस्पेंड
घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने डीसीपी काशी जोन को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। वीडियो में दिख रहा है कि श्रद्धालुओं की कतार आगे बढ़ रही थी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही से एक श्रद्धालु का कुछ विवाद हो गया। श्रद्धालु से बहस के बाद सिपाही ने उसे थप्पड़ मार दिया। ये देख अन्य श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव किया, लेकिन सिपाही फिर भी नहीं रुका। इस घटना के बाद चौक थाने में तैनात आरोपी सिपाही पवन त्रिपाठी को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है।







