Maharashtra

“लाडली बहन योजना: फॉर्म भरने के नाम पर धोखाधड़ी, महिलाओं का प्रदर्शन”

मुंबई/ठाणे,28 अक्टूबर 2024

लाडली बहन योजना के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। डोंबिवली के सगांव चेरानगर में कुछ लोगों ने महिलाओं से पैसे वसूल किए, जिससे उनमें आक्रोश फैल गया। इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करने वाले धीरज तिवारी को राजन पांडे नामक व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। मानपाड़ा थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है।

क्या है मामला?

सगांव निवासी धीरज तिवारी ने बताया कि कुछ लोग गरीब महिलाओं से लाडली बहन योजना के लिए आवेदन पत्र भरने के नाम पर पैसे ले रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, फिर भी महिलाओं से ₹300 का शुल्क लिया जा रहा है। जब तिवारी ने इस पर आपत्ति जताई, तो एक महिला ने उनकी पत्नी को फोन करके धमकी दी, पूछते हुए, “क्या आप डोंबिवली में रहना चाहते हैं या नहीं?” जिससे तिवारी परिवार को डराने की कोशिश की गई।

आरोपी ने शिकायतकर्ता को धमकाया

धीरज तिवारी ने बीजेपी के कल्याण ग्रामीण उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता नागेंद्र फौजदार से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। फौजदार ने महिलाओं को चुपचाप बुलाने का निर्देश दिया, लेकिन इसी बीच, आरोपी महिला ने तिवारी को अभद्र भाषा में धमकाया। उसने एक वीडियो रिकॉर्ड करते हुए तिवारी और उसके परिवार को धमकी दी कि “तुम्हें यहां नहीं रहने दिया जाएगा” और कहा कि “हम तुम्हारी बात सीनियरों को बताएंगे।”पुलिस मामले की जांच कर रही है। तिवारी ने राजन पांडे के खिलाफ मानपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button