
लखीमपुर खीरी, 11 नवंबर 2024:
लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील और भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से आए ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील परिसर में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पट्टे की जमीन देने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ऐंठे गए और फिर भी उन्हें जमीन नहीं दी गई। इसी मामले को लेकर दो युवक तहसील परिसर की पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्मदाह की चेतावनी देने लगे, जिससे पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
शाहपुर गांव के निवासी धर्मेंद्र, रामनिवास, आशारानी, और बबलेश सहित कई ग्रामीण शनिवार को तहसील पहुंचे और वहां शाहपुर के लेखपाल, ग्राम प्रधान, और प्रधान के पति पर आरोप लगाया कि पट्टे की जमीन देने के एवज में उनसे छह लाख रुपये की मांग की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि इस मांग को पूरा करने के बाद भी लेखपाल और प्रधान ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और पट्टे की जमीन देने की जगह पलिया के एक बैंक से सात लाख 35 हजार रुपये का लोन भी ले लिया।
मामले पर कोई कार्रवाई न होने से आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि इस धोखाधड़ी के मामले में भीरा थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तहसील में सुनवाई न होने से नाराज धर्मेंद्र कुमार और रामनिवास ने टंकी पर चढ़कर चेतावनी दी कि जब तक उनकी राशि वापस नहीं की जाती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे नीचे नहीं उतरेंगे।
प्रशासन ने घंटों तक मनाने की कोशिश
तहसील प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए देर शाम तक प्रयास किए, लेकिन युवक अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस घटना से तहसील परिसर में घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जो प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया।