Uttar Pradesh

विंध्याचल धाम में उमड़े लाखों श्रद्धालु…मां के जयकारे गूंजे, कॉरिडोर की भव्यता ने मन मोहा

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर, 22 सितंबर 2025 :

यूपी के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्र मेला सोमवार की रात से ही शुरू हो गया। यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने मंदिर क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में बदल दिया। मां विंध्यवासिनी के दरबार से लेकर अष्टभुजा पर्वत तक श्रद्धालुओं की कतार देखी गई।

नवरात्रि के पहले दिन तकरीबन तीन लाख भक्त मां के दर्शन के लिए पहुंचे। सुबह ब्रह्ममुहूर्त में पुजारियों ने दुग्धाभिषेक और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद मां का भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने स्नान कर मंदिर के कपाट खुलते ही मां का जयकारा लगाते हुए दर्शन किया और सुख, समृद्धि एवं मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना की। धाम और अष्टभुजा पहाड़ तक भक्तों की भीड़ इतनी अधिक थी कि गलियों में चलने की जगह भी मुश्किल से बची।

जिला प्रशासन ने सुरक्षा, पेयजल, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं का समुचित इंतजाम किया। पीआरडी जवान, एनसीसी और स्काउट गाइड स्वयंसेवक दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की मदद कर रहे हैं। देश के कोने-कोने से आए भक्तों ने मां के दर्शन के साथ त्रिकोण परिक्रमा भी की। भव्य विंध्य कॉरिडोर ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, और भक्त इसकी भव्यता का लुत्फ उठाते हुए दर्शन की परंपरा का आनंद लेते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button