पटना, 7 जुलाई 2025
बिहार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने पर राज्य के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एनडीए के दशकों के शासन में 65,000 हत्याएं हुई हैं। बीते दिनों व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर ‘X’ पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”अगर कोई बिहार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने और बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर गुस्सा नहीं है…तो उनमें न्याय और मानवता की भावना मर चुकी है।
बिहार की ध्वस्त कानून व्यवस्था व बेलगाम भ्रष्टाचार पर भी अगर किसी को ग़ुस्सा नहीं आ रहा तो समझो उस इंसान का न्यायिक चरित्र एवं मानवीय संवेदना मर चुकी है। आपका जात-धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं एवं जनभावनाओं को नजरअंदाज करना बिहार और बिहारियों के लिए घातक है।
NDA के शासन में… pic.twitter.com/EMkXCS2HeA
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 6, 2025
तेजस्वी ने कहा, “जाति और धर्म के नाम पर सरकार की विफलताओं और लोगों की भावनाओं को नज़रअंदाज़ करना नृशंस है। इससे बिहार का विनाश होगा।” उन्होंने कहा, “सात साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सत्ताधारी पार्टी के नेता उन अपराधियों को बचा रहे हैं। वे सभी जमानत पर घूम रहे हैं।”