Uttar Pradesh

व्याख्यान: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा… अम्बेडकरवादी बाबा साहेब के उद्देश्यों को समझें

वाराणसी, 17 मई 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में गंगा के पावन तट पर बसे श्रीविद्यामठ में ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मनुस्मृति पर व्याख्यान दिया। शंकराचार्य ने सनातन धर्म के गहन दर्शन को उजागर किया, बल्कि बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को भी एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया।

बाबा साहेब ने मनुस्मृति नहीं जलाई, कहा था ‘मेंरे बनाए संविधान के मंदिर में शैतान आकर रहने लगे’

शंकराचार्य जी ने स्पष्ट किया कि यह एक भ्रांति है कि बाबा साहेब अंबेडकर ने मनुस्मृति को जलाया था। उन्होंने बताया, “बाबा साहेब ने मनुस्मृति नहीं जलाई; यह कार्य एक ब्राह्मण गंगाधर सहस्रबुद्धे ने किया था। उस समय बाबा साहेब वहां मौजूद थे, इसलिए उनका नाम इस घटना से जोड़ दिया गया।” उन्होंने यह भी उजागर किया कि बाबा साहेब वास्तव में संविधान को जलाना चाहते थे, जिसे उन्होंने स्वयं बनाया था। इसका कारण पूछे जाने पर बाबा साहेब ने कहा था, “मैंने एक मंदिर बनाया, लेकिन यदि उसमें शैतान आकर रहने लगे, तो मुझे क्या करना चाहिए?” यह बयान उनके संविधान के दुरुपयोग और उससे बढ़ती असंतुष्टि को दर्शाता है।

सबके लिए समान धर्म बताती है मनुस्मृति

शंकराचार्य जी ने मनुस्मृति को वेदों का सार बताते हुए कहा कि चार वेदों में कुल 4524 पुस्तकें हैं और वेदांगों की करीब 3000 पुस्तकें। इन 7524 पुस्तकों को पढ़ने में एक जीवन भी कम पड़ सकता है। इसलिए, वेदों का सार मनुस्मृति के रूप में सामने आता है, जो बिना भेदभाव के सभी के लिए धर्म का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा, “मनुस्मृति में सबके लिए समान धर्म बताया गया है। सनातन धर्म में यदि बेटा भी गलत करता है, तो उसे भी वही सजा मिलती है, जो किसी और को।”

सनातन कर्म व धर्म को मानता है सर्वोपरि

शंकराचार्य ने कहा सनातन एकमात्र धर्म है, जो कर्म और धर्म को सर्वोपरि मानता है। उन्होंने उदाहरण दिया, “बुद्ध ब्राह्मण कुल में पैदा हुए, फिर भी हम उनकी पूजा नहीं करते। वहीं, राम और कृष्ण क्षत्रिय कुल में जन्मे, लेकिन उनके कर्मों के कारण हम उन्हें पूजते हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि धर्म का पालन करते हुए यदि मृत्यु भी आ जाए, तो वह कल्याणकारी है। धर्म से ही प्रतिष्ठा मिलती है, जो इस लोक और परलोक दोनों में सम्मान दिलाती है।

मनुस्मृति व संविधान के सिद्धांतों से समाज में होगी समता मिलेगा न्याय

शंकराचार्य जी ने अम्बेडकरवादियों से बाबा साहेब के सच्चे उद्देश्यों को समझने और उन्हें पूरा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब का सपना एक ऐसे समाज का था, जहां समता और न्याय हो। मनुस्मृति और सनातन धर्म के सिद्धांत इस सपने को साकार करने में सहायक हो सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भारत का संविधान मनुस्मृति को पूरा सम्मान देता है, जो सभी के लिए समानता और धर्म का आधार प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा कि पशु धार्मिक नहीं होता, इसलिए उसके लिए कोई धर्मशास्त्र नहीं है। लेकिन मानव के लिए धर्म और कर्म ही उसकी प्रतिभा और कल्याण का आधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button