Uttar Pradesh

जोश में खोया होश…पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गूंजे, देशद्रोह का मुकदमा, आयोजक ने माफी मांगी

मयंक चावला

आगरा, 19 मई 2025:

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के आयोजन का सिलसिला जारी है। इसी दौरान आगरा के शाहगंज इलाके में उत्साही आयोजक होश खो बैठे और देर तक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सड़क पर लगाते रहे। इसका वीडियो वायरल होकर सुर्खियों में आ गया। जोश में होश खोना कहकर किसी ने तंज कसा तो कांग्रेस ने देशद्रोह करार देते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। इस बीच यात्रा के आयोजक ने वीडियो संदेश जारी कर गलती बताते हुए माफी मांगी है।

शाहगंज में अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत संगठन ने किया था तिरंगा यात्रा का आयोजन

दरअसल ये पूरा मामला शनिवार का है। यहां थाना शाहगंज क्षेत्र की मुख्य बाजार में अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत नामक संगठन ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था। खुद को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष बताने वाले महंत अर्जुन गिर्ज हाथ में तिरंगा थामे यात्रा की अगुवाई कर रहे थे। तमाम लोग और वो खुद हिदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कई दफा लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, सुर में सुर मिलाते रहे साथी

यात्रा थोड़ी आगे बढ़ी कि एक व्यक्ति फूल बरसाने लगा यहां अगुवाई कर रहे महंत अर्जुन के नारे ही बदल गए वो अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। एक-दो बार नहीं कई दफा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यही नहीं यात्रा में शामिल किसी शख्स ने इस पर ध्यान नहीं दिया वो भी सुर में सुर मिलाते रहे।

वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई एफआईआर

इस यात्रा का वीडियो वायरल हुआ तो लोग अचरज में पड़ गए जोश में होश खोने की बेवकूफी पर लोग हंसे और तंज भी कसा। वहीं कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अपूर्व शर्मा ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे देशद्रोह करार दिया। उन्होंने कहा ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। फिलहाल अपूर्व शर्मा की तहरीर पर हिंदूवादी नेता गोपाल चाहर ,अर्जुन गिर्ज सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शाहगंज में देशद्रोह की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

किरकिरी हुई तो आयोजक ने माफी मांगी

वीडियो वायरल होने से मामला तूल पकडते देख आयोजक भी बैकफुट पर आ गए। अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत अर्जुन गिर्ज ने आनन फानन एक वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि नारा गलती से लगाया गया था। उन्होंने इसे जोश में होश खोना बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button