लखनऊ, 13 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में शनिवार को बारिश के दौरान उफनाए नाले में बहने से सुरेश (42) की जान चली गई। रविवार को उसका शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नाले में मिला। इस हादसे से इलाके में गम और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने नगर निगम की लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
सीएम ने लिया संज्ञान, पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए नगर निगम के दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। सीएम के निर्देश के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई।
नगर आयुक्त गौरव कुमार के मुताबिक क्षेत्रीय अवर अभियंता (JE) रमन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर क्षेत्र की निगरानी और शिकायतों पर कार्रवाई न करने का आरोप है। सहायक अभियंता (AE) आलोक कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जांच में सामने आया कि नाले की समुचित कवरिंग नहीं होने के लिए सफाई ठेकेदार अंकित कुमार जिम्मेदार हैं। उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी फर्म अनिका इंटरप्राइजेज को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। साथ ही कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
सुरेश की डेडबॉडी स्थानीय निवासी बुद्धा को मिली, जबकि नगर निगम की टीम पास ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने कोई मदद नहीं की, शव उन्होंने खुद ढूंढा। मृतक की पत्नी रेणु ने सरकार से 50 लाख रुपये का मुआवजा और बच्चों के भविष्य की सुरक्षा की मांग की है।